Header Menu

दोस्तो मनुष्य के जीवन मे दो लक्ष्य होते हैं सफलता और खुशी 

। प्रत्येक व्यक्ति की सोच अलग होती है इसलिऐ उसके जीवन मे सफलता और खुशी का स्तर भी अलग होता है




ये दोनों व्यक्ति के विचारों आपसी दोस्ती पर निर्भर करता है इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना आबश्यक है 

1. समय की पाबन्दी - खुशी और सफलता के लिए समय पार किये गए बादा निभाना जरूरी है

'Time is Great And Time is Money'

2. दुसरो के एहम को समझना जो व्यक्ति दुसरो की इज्जत करते है वे दूसरों के दिल मे अपने इज्जत लेते है दुसरो की खुलकर प्रसंसा करने चाहिए दुसरो से घृणा का भाव नही हो लोगो को आपके व्यवहार से आत्म सम्मान को चोट नही पहुचे 

मानवीय सम्वेदनाएँ
                               दुसरो  को हमेशा महत्त्व दे लोगो से हमेशा छोटी छोटी लड़ाईयां जितने की कोशिश न करे दोस्ती के लिए भरोसा जरूरी है 'सची मुस्कान हमेसा दुसरो में दोस्ती के भवना पैदा करती है' किसी को सर्मिन्दा करना दाट डपट या सलाह देना दोस्ती के लिए सही नही है 

खुशी के लिए आपके व्यहार में आकर्षण होना चाहिए आपका व्यहार सिस्टाचार के अनुसार हो आलोचना करने बाले ओर कामे ढूढने वालो के दोस्त काम बन पाते है मिलने बालो के समय की कीमत पहचाना जरूरी है उनका सुक्रिया जरूर अदा करे आदर्श व्यक्ति होने का दिखवा मत करे  दुसरो को सहानुभूति ओर समझ के साथ सुनने की कला दुनिया की सबसे असरदार चीज है 

जिससे लोगो में मेल  जोल ओर दोस्ती करने में सहायता मिलती है 

सुनने की कला - जो बोलने के कला में कुशल होते है उन्हें ध्यान से देखना और सुन्ना पसंद होता है उनके मनोभावो को समझना चाहिए बातचीत मैं रुकावट न करे बल्कि अधिक जानकारी हासिल करने का प्रयाश करे

दोस्ती मैं विनम्रता सहयोग बिश्वाश जरूरी है विनम्र व्यक्ति को सभी सम्मान से दिखते है अहँकार विनम्रता का दुश्मन है मन मे अहँकार ने आने दे व्यहार ही मनुष्य का चरित्र दिखता है 

Friends, there are two goals in a man's life, success and happiness.  Everyone's thinking is different, so the level of success and happiness in his life is also different.


 The views of these two people depend on mutual friendship, for this it is necessary to take care of some things.


 1. Punctuality - For happiness and success, it is important to maintain the crossed times. 'Time is Great and Time is Money'


 2. Understanding others' feelings: Those who respect others take their respect in the hearts of others, they should be openly praised by others. There should be no feeling of hatred of others. People should not hurt their self-respect with your behavior.


 Human problems -

 Always give importance to others, do not always try to win small battles with people, trust is necessary for friendship, 'true smile always creates friendship in others'. It is not right to be friendly to anyone.


 There should be attraction in your behavior for happiness. Your behavior should be according to the system. Friends of friends who are looking for criticism can become useful. It is important to recognize the value of the time of their friends.  The art of listening with empathy and understanding is the most effective thing in the world


 Which helps people to make peace and friendship


 The art of listening - Those who are skilled in the art of speaking, like to watch carefully and listen to Sunna, they should understand their feelings, do not interrupt the conversation but try to get more information.


 Humility in friendship, cooperation is necessary, a humble person can be seen with all respect, ego is the enemy of humility.




Post a Comment

أحدث أقدم