the best option for invest PPF know about PPFcalculator, PPF account, PPF rate of interest
व्यक्ति अपनी आय में कुछ हिस्सा अपने भविष्य में आने वाले आवश्यक कार्यो को करने के लिए बचत के रूप में बचाता है | और अपनी बचत की हुयी राशि को सुरक्षित और लाभप्रद जगह पर निवेशित करता है |
व्यक्ति के पास निवेश करने हेतु अनेको विकल्प है जिनमे बैंको में सेविंग एकाउंट्स ,बैंक आर डी , बैंक ऍफ़ डी , बीमा , पोस्ट ऑफिस में RD , किसान विकास पत्र ,NSC , gold निवेश ,मुचुअल फंड , प्रॉपर्टी में निवेश , PPF में निवेश आदि |
इतनी सारी स्कीम्स में अलग अलग फायदे और बाध्यताए है |
परन्तु लोगो का रुझान सबसे अधिक PPF ( public povident Fund)
में निवेश करने का है
कुछ विशेषताओं के कारण ppf में निवेश लोगों की पहली पसंद बन रहा है
ppf में निवेश कौन कर सकता है
कोई भी भारतीय नागरिक ppf में निवेश कर सकता है इसमें उम्र की कोई भी बाध्यता नहीं होती है माइनर्स के लिए अभिभावक के तौर पर खाता खोलने की सुविधा होती है |
ppf खाता कहा खुलता है
आप ppf account सरकारी बैंक जैसे sbi bank , union bank ,idbi bank , pnb bank तथा निजी बैंकों आईसीआईसीआई बैंक , एक्सिस बैंक में तथा डाकघर ( post office ) में जाकर खाता खुलवा सकते है |
आप अपने ppf account एक बैंक से दुसरे बैंक में , बैंक से डाकघर में अथवा डाकघर से बैंक में ट्रांसफर करा सकते है जैसे ppf account sbi आदि |
ppf में अधिकतम व् न्यूनतन निवेश क्या है
ppf में न्यूनतम निवेश की राशी 500 रूपये एक वर्ष में है तथा इसकी अधिकतम निवेश राशि 1.5 लाख रूपये है इसमें आप एकमुश्त या किश्तों में निवेश कर सकते है | आप एक बर्ष में अधिकतम 12 बार राशि जमा करा सकते है | आपको हर एक किश्त की राशि समान कराने की बाध्यता नहीं है| यदि आपने अपने बच्चों के ppf एकाउंट खोला हुआ हैजिस में आप अभिभावक है तो आप अपने एवं बच्चों के एकाउंट में कुल मिलाकर एक बर्ष में 1.5 लाख से अधिक राशि जमा नहीं कर सकते है|
ppf में ब्याज दर क्या है( ppf rate of intrest )
वर्तमान में ppf में ब्याज दर ( ppf rate of intrest ) 7.6 % है ppf खाते की ब्याज दर हर तीन माह में भारत सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है ध्यान रहे ppf के ब्याज की गणना प्रत्येक माह के 5 वे दिन और माह के अंतिम दिन के बीच की न्यूनतम शेष राशी पर की जाती है |
क्या ppf खाते में लोन का प्रावधान है
आप ppf खाता खोलने के तीसरे साल से छठे साल तक विशेष आवश्यक कार्यो के लिए लोन ले सकते है |
ppf का लोन का भुगतान दुसरे अन्य लोन्स के भुगतान से अलग होता है
इसमें आपको ppf की ब्याज दर से 2 % अधिक ब्याज देना पड़ता है | ppf से आपके द्वारा लिए गए लोन का भुगतान 36 मासिक किश्तों में करना होता है
क्या ppf निवेश में टैक्स छूट है
ppf में निवेश पर टैक्स की छूट 80 C के अंतर्गत टैक्स राहत में आती है
ppf में कर मुक्त ब्याज मिलता है एवं मेच्योरिटी के समय भी प्राप्त रकम पर कोई भी टैक्स नहीं लगता है |
अर्थात निवेश की द्रष्टि से देखें तो ppf ही एक मात्र एसा निवेश का विकल्प है जिसमे निवेश पर एवं मेच्योरिटी पर कोई टैक्स नहीं देना होता है |
व्यक्ति अपनी आय में कुछ हिस्सा अपने भविष्य में आने वाले आवश्यक कार्यो को करने के लिए बचत के रूप में बचाता है | और अपनी बचत की हुयी राशि को सुरक्षित और लाभप्रद जगह पर निवेशित करता है |
व्यक्ति के पास निवेश करने हेतु अनेको विकल्प है जिनमे बैंको में सेविंग एकाउंट्स ,बैंक आर डी , बैंक ऍफ़ डी , बीमा , पोस्ट ऑफिस में RD , किसान विकास पत्र ,NSC , gold निवेश ,मुचुअल फंड , प्रॉपर्टी में निवेश , PPF में निवेश आदि |
इतनी सारी स्कीम्स में अलग अलग फायदे और बाध्यताए है |
परन्तु लोगो का रुझान सबसे अधिक PPF ( public povident Fund)
में निवेश करने का है
कुछ विशेषताओं के कारण ppf में निवेश लोगों की पहली पसंद बन रहा है
ppf में निवेश कौन कर सकता है
कोई भी भारतीय नागरिक ppf में निवेश कर सकता है इसमें उम्र की कोई भी बाध्यता नहीं होती है माइनर्स के लिए अभिभावक के तौर पर खाता खोलने की सुविधा होती है |
ppf खाता कहा खुलता है
आप ppf account सरकारी बैंक जैसे sbi bank , union bank ,idbi bank , pnb bank तथा निजी बैंकों आईसीआईसीआई बैंक , एक्सिस बैंक में तथा डाकघर ( post office ) में जाकर खाता खुलवा सकते है |
आप अपने ppf account एक बैंक से दुसरे बैंक में , बैंक से डाकघर में अथवा डाकघर से बैंक में ट्रांसफर करा सकते है जैसे ppf account sbi आदि |
ppf में अधिकतम व् न्यूनतन निवेश क्या है
ppf में न्यूनतम निवेश की राशी 500 रूपये एक वर्ष में है तथा इसकी अधिकतम निवेश राशि 1.5 लाख रूपये है इसमें आप एकमुश्त या किश्तों में निवेश कर सकते है | आप एक बर्ष में अधिकतम 12 बार राशि जमा करा सकते है | आपको हर एक किश्त की राशि समान कराने की बाध्यता नहीं है| यदि आपने अपने बच्चों के ppf एकाउंट खोला हुआ हैजिस में आप अभिभावक है तो आप अपने एवं बच्चों के एकाउंट में कुल मिलाकर एक बर्ष में 1.5 लाख से अधिक राशि जमा नहीं कर सकते है|
ppf में ब्याज दर क्या है( ppf rate of intrest )
वर्तमान में ppf में ब्याज दर ( ppf rate of intrest ) 7.6 % है ppf खाते की ब्याज दर हर तीन माह में भारत सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है ध्यान रहे ppf के ब्याज की गणना प्रत्येक माह के 5 वे दिन और माह के अंतिम दिन के बीच की न्यूनतम शेष राशी पर की जाती है |
क्या ppf खाते में लोन का प्रावधान है
आप ppf खाता खोलने के तीसरे साल से छठे साल तक विशेष आवश्यक कार्यो के लिए लोन ले सकते है |
ppf का लोन का भुगतान दुसरे अन्य लोन्स के भुगतान से अलग होता है
इसमें आपको ppf की ब्याज दर से 2 % अधिक ब्याज देना पड़ता है | ppf से आपके द्वारा लिए गए लोन का भुगतान 36 मासिक किश्तों में करना होता है
क्या ppf निवेश में टैक्स छूट है
ppf में निवेश पर टैक्स की छूट 80 C के अंतर्गत टैक्स राहत में आती है
ppf में कर मुक्त ब्याज मिलता है एवं मेच्योरिटी के समय भी प्राप्त रकम पर कोई भी टैक्स नहीं लगता है |
अर्थात निवेश की द्रष्टि से देखें तो ppf ही एक मात्र एसा निवेश का विकल्प है जिसमे निवेश पर एवं मेच्योरिटी पर कोई टैक्स नहीं देना होता है |
Very nice and useful information
ReplyDeleteMost important knowledge about public provident fund
ReplyDeletePlease make a blog for mutual fund sip
Post a Comment