fastag क्या है? जानिये fastag login fastag techarge fastag online fastag app और अन्य जानकारी
FASTAG
fastag राष्ट्रीय हाइवेज अथोरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा बनाया गया इलेक्ट्रोनिक टोल कलेक्शन का एक सिस्टम है जिसे देश के सभी टोल प्लाजाओ पर लागू किया जा रहा है fastag सिस्टम से वाहनों को टोल पर लम्बी लाइनों में नहीं लगना पडेगा |इससे समय और ईधन की वचत होगी |इसे टोल प्लाजा पर लगी डिवाइस रीड कर लेती है ऑनलाइन तरीके टोल टैक्स जमा हो जाता है और टोल का गेट खुल जाता है |
fastag से जुड़ने के लिए हमें fastag login fastag recharge fastag app आदि के बारे में जानकारी होनी चाहिए |
fastag की कार्य प्रणाली
fastag को वाहन की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है जिसमे आर ऍफ़ आई डी लगा हुआ रहता है जब fastag लगा हुआ वाहन टोल प्लाजा के के पास जाता है तो टोल प्लाजा पर लगी डिवाइस आपके वाहन पर लगे fastag के संपर्क में आती है और यह डिवाइस आपके fastag को स्कैन करती है |
जिससे तुरंत ही आपके fastag एकाउंट से टोल टैक्स का भुगतान हो जाता है | fastag online सिस्टम पर कार्य करता है | यह सारा कार्य कुछ ही सैकिंड्स में हो जाता है |जिससे आपका समय बचता है और टोल पर कभी भी भीड़ नहीं लगती है |
fastag recharge सिस्टम
एक बार जारी किया गया fastag 5 बर्षो के लिए कार्यशील रहता है केवल इसे समय पर fastag recharge करना होता है | आप fastag को अपने डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग आदि से रिचार्ज करा सकते है |
इसके लिए आप किसी टोल प्लाजा और एजेंसी जो की पॉइंट ऑफ़ सेल के अंतर्गत आते है अपना fastag account खुलवा सकते है तथा fastag स्टीकर प्राप्त कर सकते है | fastag online recharge है आप इसे fastag hdfc fastag sbi fastag axis fastag icici के माध्यम से इन बैंको से से खुलवा सकते है |
नयी गाडी खरीदते समय आप डीलर्स से fastag ले सकते है | आप fastag paytm से भी प्राप्त कर सकते है |
सबसे पहले आपको स्टीकर को आपकी गाडी की विंडस्क्रीन पर लगाना है पहली बार बाले युजर्स इसे अपने ऑनलाइन bellet से लिंक करे | जिसके लिए बैंक की website पर जाए जिनसे fastag लिया है उसके बाद website में निर्देशों के अनुसार जाए | और इसका इस्तेमाल करे |
fastag से हर बार टोल टैक्स काटने के बाद आपको एक मेसेज आता रहेगा |
आवश्यक डोक्युमेन्ट्स
यदि आप पॉइंट ऑफ़ सेल से एकाउंट खुलवाते है तो आपको अपने वाहन की आर सी , वाहन मालिक का पासपोर्ट साइज फोटो और केवाईसी जैसे पेन कार्ड, पासपोर्ट , वोटर आई डी , या आधार कार्ड देने होंगे |
fastag की प्रोब्लम्स के समाधान
नॅशनल हाई वे ऑथोरिटी ने fastag से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए अपना हेल्प लाइन नम्बर fastag custumer care
1033 दिया है जिस पर कॉल करके आप fastag की किसी भी समस्या का समाधान पा सकते है |
fastag का सही से स्कैन न होना , एकाउंट में बेलेंस होने के बाद भी टोल टैक्स नहीं कट पाना , या fastag का ख़राब हो जाना आदि कोई बी समस्या ठीक की जा सकेगी | www.ihmcl.com का उपयोग कर सकते है |
fastag का अन्य उपयोग
देश में जल्दी ही fastag का उपयोग पैट्रोल पम्पो पर भी किया जा सकेगा |
इसका उपयोग पेट्रोल भरवाने में और पार्किंग शुल्क देने में किया जा सकेगा |
fastag न होने पर क्या होगा
भारत सरकार ने टोल प्लाजाओ पर बढती भीड़ और लम्बी लम्बी कतारों में लगे वाहनों की सुबिधा के लिए यह सिस्टम चलाया गया है | यदि कोई fastag को नहीं लगाएगा तो उसे दुगना टोल देना होगा | |
fastag से बड़ा फायदा
सबसे बड़ा फायदा यह है की fastag लगाने के बाद आपको टोल की लम्बी लाइनों में नहीं लगना होगा | आपका टोल कुछ ही सेकंड्स में जमा हो जाएगा | जिससे आपके समय की वचत होगी |
fastag लगाने के बाद आपको टोल के लिए नकदी राशि रखने की जरूरत नहीं होगी |और कैश पेमेंट के झंझटों से राहत मिलेगी |
टोल पर लम्बी लेने लगने से वहां प्रदुषण बहुत अधिक रहता है |
इससे टोल के प्रदुषण से रहत मिलेगी |
आगे जब यह योजना पेट्रोल पम्पों और पार्किंग में लागू होगी तो वहां भी लाइनों और कैश की समस्याओं से राहत मिलेगी |
Fastag Login Fastag App की जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते है
Post a Comment