Header Menu

आज जयपुर में ठंडी हवाओ के साथ बारिश हुई इसका कारण गुजरात व  महाराष्ट्र के कई समुद्रवर्ती इलाको में निसर्ग तूफान के कारण तेज हवा व बारिश चली 

Nisarga Cyclone in Jaipur


 Windy.com के अनुसार आज मुंबई में 28'C तापमान है और यहा 2 - 3 घंटे तक निसर्ग तूफान का सर रह सकता है आज जयपुर का तापमान 38'C है और यहा निसर्ग तूफान आने की सम्भावना बहुत कम है  जयपुर में  तेज बारिश और हवा चल सकती है  निसर्ग तूफान का असर महाराष्ट्र से गुजरात आने तक ख़तम हो सकता है 



मुंबई में Nisarga Cyclone की रफ़्तार 120KM है बांद्रा- वर्ली सी लिंक पर ट्रैफिक को अभी रक् दिया गया है और मुंबई एअरपोर्ट भी बंद कर दिया गया है निसर्ग के रायगढ़ में पहुचने से बहुत नुकसान हुआ यह घरो की छते उड़ गयी और रायगढ़ जिले में कई जगहों पर मोबाइल नेटवर्क भी बंद कर दिया गया है |



गुजरात व महाराष्ट्र में 43 टीमों को तेनात किया गया है  आज किशोरी पेडनेकर ने मुबई का दोरा किया 


हमारे फेसबुक पेज को Like करे और नये अपडेट पाए - AVSVishal HUB

Post a Comment

Previous Post Next Post