Header Menu

लेखांकन एक परिचय - लेखांकन का कार्य लेखपाल के द्वारा किया जाता है व बहुत समय से लेखपल के द्वारा हिसाब - किताब रखने का काम किया गया लेकिन वर्तमान में इसके कार्य बदल गये है व लेखपाल का कार्य लेखांकन अर्थात कंप्यूटर हैकिंग एवं इन्टरनेट पर बड़े पैमाने में धन की चोरी जैसे अपराधो का हल करना है | व ई-कॉमर्स वेब आधारितभुगतान प्रणाली में लेखांकन आदि कार्य है 


Accounting In Hindi


लेखांकन का अर्थ- 


अमेरिका इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक एकाउंट्स ने सन 1941 में लेखांकन को परिभाषित किया इसके अनुसार "लेन - देन की घटनाएँ जो पूर्ण रूप से वित्तीय प्रकर्ति की होती है उन्हें प्रभावशाली तरीके से लिखना ही लेखांकन कहलाता है" 

अमेरिकन एकाउंट्स एसोसिएशन ने सन 1966 में इसे परिभाषित किया इनके अनुसार आर्थिक सूचनाओ को पहचानने की एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे उपयोगकर्ता सूचना के आधार पर तर्क युक्त निर्णय लेने सकता है व यही लेखांकन कहलाता है |

Accountancy


लेखांकन की परिभाषाये -


लेन - देन की घटनाओ को मुद्राके रूप में प्रभावशाली तरीके से लिखना की लेखांकन कहलाता है |

आर्थिक सूचनाओ को पहुचाने की एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके आधार पर सूचनाओ के  उपयोगकर्ता निर्णय लेने में सक्षम हो पाते है  |

आर्थिक घटनाओ को पहचानने की ऐसी प्रक्रिया जिसके माध्यम से सूचनाओ सम्बंधित आकडे उपयोगकर्ता तक संप्रेषित किये जा सके |

Post a Comment

Previous Post Next Post