Header Menu

खुशखबरी    2 साल का  बीएड कोर्स जारी रहेगा 




2 वर्षीय बीएड पाठ्क्रम करने बाले

विधार्थियों के लिए नई खुशखबरी आयी है जो
जो बिद्यार्थी 2 साल का बीएड कोर्स करना 

चाहते हैं बे अब अपना कोर्स कर सकेंगे ।
यह 
पाठ्यक्रम जारी रहेगा

देश मे 2014 से पहले बीएड पाठयकम एक साल का हुआ करता था ।
परन्तु 2014 के  बाद एक बर्षीय पाठ्यक्रम में बदलाब किया । जिसके तहत राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद  (  NCTE) ने इस कोर्स  का पाठ्यक्रम अबधि 2 साल कर दी गयी थी ।
देश मे स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु ये कदम उठाए गए ।
फरबरी 2019 मे नवोदय विद्यालय समिति के प्रधानाचार्यो की और केन्द्रीय विधालय समिति के संयुक्त सम्मेलन में उपस्थित केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अगले साल से 4 बर्षीय यूनिफाइड पाठ्क्रम प्रारम्भ करने की घोषणा की ।
सम्मेलन में उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी अपने मन से शिक्षक बनने का उद्देश्य रखते हैं बे ही 4 बर्षीय पाठ्यक्रम कर शिक्षक बन सकेंगे ।इसी विचारधारा के अनुरूप ही 4 बर्षीय पाठ्यक्रम योजना तैयार की गई थी ।

इसके तहत 2 वर्षीय पाठ्यक्रम को को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया गया । 2 बर्षीय पाठ्यक्रम के बंद होने की सूचना से विद्यार्थियों में गहरा असन्तोष व्याप्त था ।

अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 के प्रारूप के 
अनुसार ये फैसला लिया गया  है कि अब 2 बर्षीय पाठ्यक्रम बन्द नही होगा  ।  यह  पाठ्यक्रम  सभी संस्थानों  में 2030  तक जारी रहेगा ।

2 Comments

  1. Most important news for b ed students

    ReplyDelete
  2. Aapne yah jaankai dekr bed students ki nayi energy di h please update karte rahe

    Thank u very much

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post