जयपुर का सबसे बड़ा पार्क ( Biggest park in jaipur )
आपने जयपुर में अनेको पार्क park देखे हैं जयपुर को हरा भरा बनाने के लिए अनेको पार्को का निर्माण किया गया था । अभी तक सबसे बड़ा पार्क park सेंट्रल पार्क था । जो कि 80 बीघा जमीन पर बना हुआ है ।जयपुर वासियो के सैर सपाटे और वाकिंग के उद्देश्य से सेंट्रल पार्क सबसे बड़ा पार्क park रहा है सुबह शाम घूमने बाले लोगो के लिए बहुत महत्वपूर्ण और शानदार पार्क है
पार्क park में लोगो को घूूमने walking दौड़ने के लिये path ways का निर्माण किया जा रहा है । पार्क में रंग बिरंगे फूलो के हजारों पौधे लगाए गए हैं योगासन प्रणाम के लिए yoga huts ध्यान के लिए meditation huts निर्माण किया गया है
दोस्तो मैने ये जानकारी पर्यावरण की रक्षा एवम लोगो के स्वास्थ के लिए आपको दी है
आपने जयपुर में अनेको पार्क park देखे हैं जयपुर को हरा भरा बनाने के लिए अनेको पार्को का निर्माण किया गया था । अभी तक सबसे बड़ा पार्क park सेंट्रल पार्क था । जो कि 80 बीघा जमीन पर बना हुआ है ।जयपुर वासियो के सैर सपाटे और वाकिंग के उद्देश्य से सेंट्रल पार्क सबसे बड़ा पार्क park रहा है सुबह शाम घूमने बाले लोगो के लिए बहुत महत्वपूर्ण और शानदार पार्क है
क्या सेंट्रल पार्क से भी बड़ा कोई पार्क park जयपुर में बन रहा है ?
जी हाँ दोस्तो आज में आपको यह नई जानकारी बताने जा रहा हूँ ।
गोल्डन जुबली सिल्वान पार्क (Golden jubli Silvan park )
आगरा रोड के विकास का प्रारंभ घाट की गूणी में बनी सुरंग से प्राम्भ हुआ है उसके बाद से आगरा रोड का विकास बड़ी तेजी से हो रहा है इसके बाद से सैंकड़ो कॉलोनियों का निर्माण एवम अनेको कोमर्सियल शोरूम्स का कार्य चल रहा है | जिसमे parking के लिए शानदार व्यवस्था की गयी है सिल्वान पार्क park के निर्माण से आगरा रोड पर शानदार माहौल बनने लगा है सिल्वन पार्क के निर्माण में जयपुर विकास प्राधिकरण ओर वन विभाग कार्य कर रहा है
पार्क का प्रवेश द्वार पर सिलवन पार्क का लोगो शानदार तरीके से बड़ी पत्थर की शिला पर बनाया गया है
पार्क park में लोगो को घूूमने walking दौड़ने के लिये path ways का निर्माण किया जा रहा है । पार्क में रंग बिरंगे फूलो के हजारों पौधे लगाए गए हैं योगासन प्रणाम के लिए yoga huts ध्यान के लिए meditation huts निर्माण किया गया है
युवाओ और वर्द्धों के स्वस्थ रखने के लिए open gim बनाई है जिसका लाभ सैकड़ो लोग ले रहे हैं पार्क के एक हिस्से में नर्सरी बनी है जिसमे नई नई प्रजातियों के खूबसूरत और उपयोगी पौधे तैयार किये जा रहे हैं ।
पार्क park में बोगेनवेलिया की 80 किस्मो के पौधे लगाए हैं इस पार्क को अन्य पार्को से अलग थीम्म पर बनाया जा रहा है इसे हिमालय मेडिसिन के उद्देश्य को रखा गया है जिसमे हिमालय और देश के अन्य भागों से ओषदिय पौधे तैयार किये जा रहे हैं
बच्चों के स्वस्थ और मनोरंजन के लिए अनेको झूले ओर खेलकूद के साधन लगाए जा रहे है
पार्क में अनेको पानी के पाउंड्स और सलोगेन्स का निर्माण हो रहा है park में parking के लिए पर्याप्त जगह तैयार की जा रही है जिससे आने वाले साधनों की parking की व्यवस्था सही से हो सके |
सिल्वन पार्क अनेको खूबसूरत ओर उपयोगी विशेषताओ के साथ बडी तेजी से निर्मित किया जा रहा है
भविष्य में सिलवन पार्क park आगरा रोड जयपुर के विकास में नींव की ईंट बनेगा ।
दोस्तो मैने ये जानकारी पर्यावरण की रक्षा एवम लोगो के स्वास्थ के लिए आपको दी है
कृपया इसके महत्व को देखते हुए इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने के लिए share. करे ।
आपने बहुत उपयागी जानकारी दी है आगरा रोड पर यह पार्क वहुत शानदार बन रहा है में इसमे morning walk karne daily jaata hu....
ReplyDeleteThanks sir
आपने बहुत उपयागी जानकारी दी है
ReplyDeletePost a Comment