डॉग्स की बफादारी व डॉग्स के 9 रोचक जानकारिया एवं पालने योग्य नस्ले
यदि हम याद करे इस शताब्दी के सबसे बिनाश्कारी भूकंप की जिसने गुजरात को तबाह कर दिया व्यापारिक शहर भुज तो पूरी तरह से काल के जाल में फस गया बहुमंजिला इमारते धराशाही हो गयी मलबे में फसे लोगो को पता लगाने में आधुनिक मशीने और उपकरण भी Fail हो गये ऐसी विभीषिका ने डॉग इन्सान का सच्चा बफादार साबित हुआ बिपदा में 50 सदस्यों की विशेषज्ञों की टीम के साथ 15 खोजी डॉग्स ने अपने कारनामे दिखाए डॉग्स की सूघने की शक्ति ने मलवे में दवे लोगो का पता लगाया चाहे घर हो या देश की सीमाए अपराध का पता लगाना , नशीली ड्रग्स की बरामदगी , बर्फीले पहाड़ो पर दुर्घटना ग्रस्त हवाईजहाज का Black Box ढूढकर डॉग्स ने अपनी एक विशिष्ट खोजी व बफदारी की पहचान बनायीं है चारो तरफ के खतरों, प्रेम और अपनापन की कमी भागती दोड़ती जिंदगी में डॉग हर परिवार की जरुरत बन गया है दुनिया में लगभग 700 से 800 तरह की डॉग्स की नसले है दिखने में आकर्षक , सुन्दर व व्यव्हार में जो नसले ठीक थी उसको मनुष्य अधिक विकसित करता रहा बाकि नसले अनदेखि से लुप्त होती गयी
1. इन्सान का बफादार दोस्त (Mans Best. Friend) -
जब आप बहार से अथवा office से घर आते है आपके घर के दरवाजे पर दस्तक देने से पहले ही आपका प्यारा डॉग आपके सामने आकर आपका स्वागत करता है आपके पैरो से लिपटकर निचे लेटता हुआ आपके प्रति सम्मान और अपनत्व को दिखता है डॉग कभीभी भी आपका एह्सान नहीं भूलता है यह स्वाभिमानी प्राणी आपको रोटी का कर्ज बफदारी प्रेम और मित्रता के रूप में जरुर चुकता है यह अपने मालिक की पीड़ा , दर्द दुःख को समझता रहता है और इसके मायूस चेहरे पर दुःख के भाब दिखाई देने लगते है मित्रता के बंधन में त्याग व समर्पण की भावनाओ का क्या महत्व होता है इसका प्रभाब्शाली माध्यम कोई और नहीं वल्कि आपका प्यारा बफादार डॉग ही हो सकता है एक डॉग का अपने मालिक के प्रति प्यार बहुमूल्य होता है उसके प्यार बफदारी और स्वामिभक्ति का मोल कभी नहीं लगाया जा सकता है कई बार यह वे जुबान प्राणी अपने जान की बाजी लगाकर अपने मालिक की जान बचाता है यह रात भर जागकर अपने मालिक को सुरक्षा की नीद देता है साजिश को भापकर मालिक को सतर्क करता है तथा दुश्मन से लोहा लेता है डॉग्स पलना शहरी जीवन पर बड़ते खतरों व अपराधो को देखते हुए हर परिवार की जरुरत वन गया है
2. बुलंद हौसलों का मालिक -
डॉग का फुर्तीलापन Alertness किसी काम को करने की रूचि तथा हौसला जेसे विशेषताओ के कारन यह कोई भी काम को करने का साहस रखता है डॉग्स ने मनुष्य का सच्चा साथ निभाया है शिकारी सुरक्षा प्रहरी गाइड योधा , जासूस आदि रूपों में अपनी भूमिका निभाई है
3. गाइड डॉग्स -
इस संसार में गाइड डॉग्स से बड़ा मित्र नहीं हो सकता है ये बड़े शानदार डॉग्स है ये डॉग्स अंधे लोगो की आँखों का काम करते है इनके साथ नेत्रहीन व्यक्ति को अहसास नहीं होता की वह अँधा है | सडको को पार कराना बाजार बस के रास्ते व अन्य खतरों से अपने मालिक को सचेत करता है यह मुश्किल ड्यूटी है इसके लिए नेत्रहीन व्यक्ति व उसके साथ रहने वाले व्यक्ति दोनों को शुरू से ही काफी ट्रेनिंग की जरूरत होती है ट्रेनिंग के बाद डॉग अपने साथी व्यक्ति का गाइड बनकर व सुरक्षा घेरा बनकर रहता है यह डॉग हमेशा चोकन्ना रहता है व इसकी आँखे अपने मालिक की आँखे बनी रहती है
"The Rich Man's Guardian and poor man's Friend Dog is the Only Creature FaithFul To The End"
4. पुलिस की ताकत - खोजी डॉग्स -
देखा गया है की जहां मनुष्य का मष्तिष्क और सुपर कम्प्यूटर भी नाकाम हो जाते है वहां एक प्रशिक्षित डॉग अपराधियों को पकड़ने का साहसिक और बुद्धिमतापूर्ण कार्य कर सकता है | inteligance के मामले में डॉग ने मनुष्य | के मस्तिष्क को भी पीछे छोड़ दिया है | आये दिन हो रहे अपराधों की तह में जाना इंसान को मुश्किल हो जाता है |
वहां खोजी डॉग्स अपराध की सारी परते खोल देते है | आजकल हत्यारों को ढूढ़ निकालना पुलिस डॉग्स के लिए नार्मल बात हो चुकी है | पुलिस डॉग्स के रूप में जर्मन शेफर्ड डोवेरमेन लेब्राडोर और रेट्रिवर जैसी ब्रीड्स को लिया जाता है |
आतंकवादियों द्वारा काम में लिए जाने वाले आधुनिक हथियारों विस्फोटक सामग्री और नशीली ड्रग्स को खोजने व् उनकी पहचान करने में इन डॉग्स का विशेष योगदान है |
5 देश की सुरक्षा में सजग प्रहरी
प्रथम विश्वयुद्ध रूस में पन्द्रह हजार डॉग्स को सैनिकों के रूप में काम लिया गया था |जिसमे लगभग पांच हजार डॉग्स शहीद हुए | ये डॉग्स सदेशों को लाने ले जाने तार विछाने दबाइयो की सप्लाई करने तथा पहरेदारी का काम करते थे | कुछ डॉग्स को आत्मघाती दस्ते के रूप में रूस ने प्रयोग किया था |डॉग्स की पीठ पर विस्फोटक सामग्री को बाँधकर दुश्मन के वाहनों के बीच दौड़ाया जाता था | जैसे ही वाहन के नीचे का एंटिना डॉग की पीठ को छूता था जबरदस्त धमाके के साथ डॉग सहित विरोधी सेना के कई जवान मारे जाते थे |
भारत में स्पेशिअल प्रोटेक्शन ग्रुप SPG नॅशनल सिक्योरिटी गार्ड NSG ब्लेक कमांडो ग्रुप आदि में डॉग्स का इस्तेमाल किया जाता है |
1992 में भारतीय सेना के डॉग्स ने पाकिस्तानी सीमा में 85 बारूदी सुरंगों को खोजकर दुनिया को अचंभित कर दिया था |
dogs are superiar to men in that thay have share of intelligence but none of his mean ness
6 हवा के साथ दौड़ने वाले डॉग्स racing dogs
रेसिंग डॉग्स अपने तेज दौड़ाने की झमता के कारण हिरन खरगोश लोमड़ी जैसे शिकारों को पकड़ लेते है |रेसिंग डॉग्स में ग्रे हाउंड सबसे तेज दौड़ने वाले डॉग्स हाउंड |आज भी ग्रे हाउंड्स को रेसिंग व् शौ डॉग्स के रूप में पालते है |कई देशों में आज भी ग्रे हाउंड रेसिंग लोकप्रिय है |मनोरंजन के साथ साथ इसके जरिये जुआ भी खेला जाता है |
सर्वप्रथम यह डॉग रेसिंग अमेरिका में शुरू हुई थी | अब ब्रिटेन में भी काफी लोकप्रिय है | इसके लिए रेस में हिस्सा लेने बाले डॉग्स का रजिस्टर्ड नाम व् रजिस्टर्ड ट्रेनर से ट्रेनिंग लेना जरूरी था |रेस में भाग लेने से पहले डॉग का चिकित्सकीय परिक्षण किया जाता है |
सामान्यतः एक रेसिंग डॉग का रेसिंग केरियर 5 से 6 साल की उम्र में पूरा हो जाता है |इसके बाद वह अन्य डॉग्स के साथ रेसिंग नहीं कर पाता है |
7 पानी में तैरने वाले डॉग्स
कई डॉग्स पानी में खेलना तैरना व् पानी के जीवों का शिकार करने के शौकीन होते है |इनके जबड़े काफी मजबूत होते है | ये शिकार को बड़ी ही कुशलता से पकड़ते है |जिससे शिकार का अधिक नुक्सान ना हो | तैरने वाले डॉग्स पानी के कुछ खेलों में मनुष्य का मनोरंजन व् विपरीत परिस्थितियों में मदद भी करते है |
थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में एक डॉग ने बड़े बड़े तैराकों को आश्चर्य चकित कर दिया | इसने समुन्दर में तैरते हुए 220 किलोमीटर का सफ़र तय करते हुए यह डॉग ऑयल रिंग के पास पहुच गया |
इस डॉग का नाम बूनरोड़ रखा गया | बाद में इसका स्वागत करते हुए फूलों का हार पहनाया गया |
8 बीमारियों का डायग्नोस करने बाले डॉग्स
डॉग्स में सूंघने की शक्ति इंसानों से लगभग 1000 गुना अधिक होती है | एक बार सूंघी हुयी गंध को डॉग बड़ी आसानी से अगली बार भी पहचान सकता है | सूंघने की झमता अधिक होने का कारण डॉग के नाक के दोनों छिद्रों में ईएसआई जगह होती है जहां सम्वेदना की कोशिकाए होती है |जिन्हें कीमोरिसेप्टर कहते है |ये सेल्स नाडीयों के जरिये मस्तिष्क से जुड़े रहते है | मस्तिष्क का यह भाग औल्फेक्टरी वल्व होता है | यह भाग जितना बड़ा होता है डॉग के सूंघने की झमता भी उतनी ही अधिक होगी |
डॉग्स के सूंघने की झमता का अद्भुत उपयोग कैंसर ट्यूमर व् अन्य अंदरूनी रोगों व् विकारों को सूंघकर करने का विशेषज्ञों द्वारा अध्ययन किया जा रहा है |शारीर से निकलने वाले हारमोंस की गंध स्त्रियों में प्रिगनेंसी की जांच में तथा लकड़ी के शत्रु दीमक की खोज को डॉग्स की सूंघने की शक्ति से परिक्षण करवाया जा रहा है |
9 दूर से सुनने की झमता
एक डॉग शोरगुल के माहौल में भी हल्की सी आहात को सुन लेता है |जिसे करीब का व्यक्ति भी नहीं सुन पाता है | साधारणतः डॉग के कान ढीले और नीचे की ओर झुके हुए आराम अवस्था में होते है | जैसे ही कोई आहट होती है वह अपने दोनों कानो को समानांतर कर लेता है |आवाज की दिशा जानने के लिए एक कान को मोड़कर कप के आकार का बना लेता है |
तथा दूसरे कान को सीधा रखता है|
ध्वनी तरंगे अधिकतम कान में पहुचे इसलिए दिनों कानो को सीधा खडा कर देता है | और ध्वनी तरंगों से आवाज की दूरी और दिशा का ज्ञान कर लेता है |
सबसे से अधिक पालने और पसंद आने बाली डॉग ब्रीड्स
डॉग्स के सूंघने की झमता का अद्भुत उपयोग कैंसर ट्यूमर व् अन्य अंदरूनी रोगों व् विकारों को सूंघकर करने का विशेषज्ञों द्वारा अध्ययन किया जा रहा है |शारीर से निकलने वाले हारमोंस की गंध स्त्रियों में प्रिगनेंसी की जांच में तथा लकड़ी के शत्रु दीमक की खोज को डॉग्स की सूंघने की शक्ति से परिक्षण करवाया जा रहा है |
9 दूर से सुनने की झमता
एक डॉग शोरगुल के माहौल में भी हल्की सी आहात को सुन लेता है |जिसे करीब का व्यक्ति भी नहीं सुन पाता है | साधारणतः डॉग के कान ढीले और नीचे की ओर झुके हुए आराम अवस्था में होते है | जैसे ही कोई आहट होती है वह अपने दोनों कानो को समानांतर कर लेता है |आवाज की दिशा जानने के लिए एक कान को मोड़कर कप के आकार का बना लेता है |
तथा दूसरे कान को सीधा रखता है|
ध्वनी तरंगे अधिकतम कान में पहुचे इसलिए दिनों कानो को सीधा खडा कर देता है | और ध्वनी तरंगों से आवाज की दूरी और दिशा का ज्ञान कर लेता है |
सबसे से अधिक पालने और पसंद आने बाली डॉग ब्रीड्स
1 लेब्राडोर
ये डॉग बड़े ही प्यारे अवम अनुशाषित होते है |पुलिस व् सेना में इनका प्रयोग किया जाता है |ये बहुत ही होशियार होते है | खेलकूद और गाइड के रूप में इनका उपयोग लिया जाता है |
2 जर्मन शेफर्ड
यह मूलतः जर्मनी का डॉग है इसका ब्रिटिश नाम अल्शेसियन है |यह दुनिया की सबसे पसंदीदा नस्लों में से एक है |इनकी बुद्धि ताकत प्रशिक्षण और आज्ञाकारिता के कारण ये खोज व् बचाव पुलिस व् सेना विकलांगो का सहयोग करने में आदर्श पालतू डॉग है |
3 बुल डॉग
ये डॉग बड़े ही प्यारे अवम अनुशाषित होते है |पुलिस व् सेना में इनका प्रयोग किया जाता है |ये बहुत ही होशियार होते है | खेलकूद और गाइड के रूप में इनका उपयोग लिया जाता है |
2 जर्मन शेफर्ड
यह मूलतः जर्मनी का डॉग है इसका ब्रिटिश नाम अल्शेसियन है |यह दुनिया की सबसे पसंदीदा नस्लों में से एक है |इनकी बुद्धि ताकत प्रशिक्षण और आज्ञाकारिता के कारण ये खोज व् बचाव पुलिस व् सेना विकलांगो का सहयोग करने में आदर्श पालतू डॉग है |
3 बुल डॉग
ये ब्रिटानी मूल के होने के कारण इंग्लिश बुल डॉग कहलाते है |ये बहुत भारी भरकम होते है इनके चेहरे पर बहुत सारी झुर्रियां होती है |इनकी नाक चपाती होती है |
ये डॉग इंसानों से जल्दी घुल मिल जाते है इनका स्वभाव बहुत ही शांतिपूर्ण होता है |
4 माल्टीज डॉग
इन डॉग्स की ऊंचाई अधिक नहीं होती है इन्हें टौय ब्रीड भी कहते है | इनके बाल मुलायम होते है और प्यारे होते है |ये घरों में महिलाओं की पसंद की ब्रीड है |इन्हें लोग स्टेट्स सिम्बल के तौर पर रखते है |
5 बीगल्स डॉग
ये शांत स्वभाव के डॉग्स है |ये बहुत मित्रता पूर्ण होते है इनके कान बहुत लम्बे होते है | ये कभी दूसरों को नुकसान नहीं पहुचाते है |इनकी सूंघने की झमता बहुत अधिक तीव्र होती है |
6 पग डॉग्स
ये डॉग्स चीन की प्रजाति है |ये बच्चों को बहुत पसंद है |ये अधिकतर समय सोना पसंद करते है | ये छोटे से और प्यारे डॉग्स है |
7 न्युफाउंड लैंड डॉग्स
ये डॉग्स वच्चो के के अच्छे के दोस्त होते है ये पानी मे आसानी से तैर लेते है | क्योकि इनके शारीर में जल प्रतिरोध आवरण होता है | एवं इनके पंजे भी झिल्लीदार होते है | इनका उपयोग डूबते हुए लोगो को बचाने के लिए भी किया जाता है |
निवेश के 6 विकल्प जो आपकी जिंदगी बदल देंगे | वचत और निवेश क्यों करे ? सुरक्षित निवेश कहाँ करें ?
क्या आप भुल्लक्कड़ है ? क्या आप भूलने की आदत से दुखी है ?
व्यक्तित्व का विकास कैसे करे ? महत्वपूर्ण 8 मूल मंत्र भाग 1 st ( How to devlop your personality ? 8 important tips part 1st
सबसे अधिक खुश रहने बालो का देश - भूटान (क्या जादू है इन लोगो के पासयदि ये जानकारी आपको पसंद आये तथा इससे सम्बंधित अधिक जानकारी लेना चाहते है तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में comments करे
और अपने सभी लोगो को इस जानकारी को share करे
ये डॉग इंसानों से जल्दी घुल मिल जाते है इनका स्वभाव बहुत ही शांतिपूर्ण होता है |
4 माल्टीज डॉग
इन डॉग्स की ऊंचाई अधिक नहीं होती है इन्हें टौय ब्रीड भी कहते है | इनके बाल मुलायम होते है और प्यारे होते है |ये घरों में महिलाओं की पसंद की ब्रीड है |इन्हें लोग स्टेट्स सिम्बल के तौर पर रखते है |
5 बीगल्स डॉग
ये शांत स्वभाव के डॉग्स है |ये बहुत मित्रता पूर्ण होते है इनके कान बहुत लम्बे होते है | ये कभी दूसरों को नुकसान नहीं पहुचाते है |इनकी सूंघने की झमता बहुत अधिक तीव्र होती है |
6 पग डॉग्स
ये डॉग्स चीन की प्रजाति है |ये बच्चों को बहुत पसंद है |ये अधिकतर समय सोना पसंद करते है | ये छोटे से और प्यारे डॉग्स है |
7 न्युफाउंड लैंड डॉग्स
ये डॉग्स वच्चो के के अच्छे के दोस्त होते है ये पानी मे आसानी से तैर लेते है | क्योकि इनके शारीर में जल प्रतिरोध आवरण होता है | एवं इनके पंजे भी झिल्लीदार होते है | इनका उपयोग डूबते हुए लोगो को बचाने के लिए भी किया जाता है |
निवेश के 6 विकल्प जो आपकी जिंदगी बदल देंगे | वचत और निवेश क्यों करे ? सुरक्षित निवेश कहाँ करें ?
क्या आप भुल्लक्कड़ है ? क्या आप भूलने की आदत से दुखी है ?
व्यक्तित्व का विकास कैसे करे ? महत्वपूर्ण 8 मूल मंत्र भाग 1 st ( How to devlop your personality ? 8 important tips part 1st
सबसे अधिक खुश रहने बालो का देश - भूटान (क्या जादू है इन लोगो के पासयदि ये जानकारी आपको पसंद आये तथा इससे सम्बंधित अधिक जानकारी लेना चाहते है तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में comments करे
और अपने सभी लोगो को इस जानकारी को share करे
I love dogs ..Realy amazing knowledge about dogs
ReplyDeleteDogs very good animal
ReplyDeleteबहुत ही ज्ञानवर्धक व सार्थक लेख है जो पशुपालन व डॉग्स पालको के लिए उपयोगी साबित होता है। आशा है इस प्रकार के लेख निरन्तर मिलते रहेंगे
ReplyDeletePost a Comment