ट्रीबो होटल कंपनी की शुरुआत 2015 में आईआईटी के कुछ स्टूडेंट्स के द्वारा की गयी इस कंपनी के संस्थापक राहुल चौधरी, सिद्धार्थ गुप्ता व कदम जीत जैन है इन्होने ट्रीबो 2017 में "बेस्ट बजट होटल" का पुरस्कार जितने वाली कंपनी है जिसने अपने होटल्स भारत के कई मुख्य शहरो में स्तापित किये है और आज ट्रीबो पोपुलर होटल कंपनी में से एक बन चुकी है |
जुलाई में 17 मिलियन डॉलर प्राप्त करने वाली यह कंपनी SAIF पार्टनर्स और मैट्रिक्स इंडिया पार्टनर्स द्वारा निवेशकों के रूप में समर्थित बन चुकी है | ट्रीबो होटल ने 3 उप ब्रांड को लांच किया और अपने कर्मचारियों में भी बदलाब किये |
लीडरशिप टीम का विवरण -
ट्रीबो के फाउंडर राहुल चौधरी ने Myntra में वर्क किया जो अब फ्लिप्कार्ट का हिस्सा है इन्होने Indian Institute of Management, Ahmedabad व Indian Institute of Technology Roorkee में अध्यन किया |
ट्रीबो के फाउंडर Sidharth Gupta ने भी राहुल चौधरी की तरह Myntra में वर्क किया जो अब फ्लिप्कार्ट का हिस्सा है इन्होने Indian Institute of Management, Bangalore व Indian Institute of Technology, Roorkee में अध्यन किया |
ट्रीबो के तीसरे फाउंडर Kadam Jeet Jain ने mygola.com व SMSGupshup में वर्क किया इन्होने Indian Institute Of Technology - Roorkee में अध्यन किया |
यह भी पढ़े - Flyrobe - फैशन रेंटल स्टार्टअप Case Study
ट्रीबो टाइटल का रहस्य -
अंजीर के पेड़ के निचे गौतम बुद्ध ने आत्मज्ञान प्राप्त किया व इस पेड़ को "बो ट्री" कहा जाता है और "बो ट्री" शब्द से ही ट्रीबो होटल्स का टाइटल रखा गया |ट्रीबो होटल्स के अनुसार "पेड़ एक प्रकार का बजट होटलों का सबसे पुराना रूप है जिसके द्वारा अमीर और गरीब के बीच भेदभाव नही किया जाता है यह भेदभाव किए बिना यात्रियों को आश्रय देते है" |
यह भी पढ़े - Zero का आविष्कार कब कहा, कैसे हुआ
Post a Comment