Header Menu

Flyrobe


मुंबई में कुछ छात्रों ने मिलकर सह-स्थापना से स्टार्टअप किया और कुछ इन्वेस्टमेंट से Flyrobe नाम की कंपनी को स्टार्ट किया यह कंपनी लोगो को रेंट पर डिज़ाइनर कपडे उपलब्ध कराती है 

यह कंपनी 2015 में स्टार्ट की गयी थी इसके फाउंडर Pranay Surana, Shreya Mishra, Tushar Saxena है |


कुछ छात्रों के आपसी सहयोग से सुरु हुई इस कंपनी ने दो राउंड में $ 10 मिलियन प्राप्त किये यह कंपनी धीरे - धीरे पहुच भारत के सभी शहरो तक कर रही है यह कंपनी ऑफलाइन स्टोर के मोडल पर वर्क कर रही है |

यह कंपनी शादियों और धार्मिक कार्यों के लिए विकास क्षेत्र है यह कंपनी Mumbai, Delhi, Bangalore, Pune में अपनी सुविधा दे रही है |


Flyrobe ने डोर स्टेप डिलीवरी को स्टार्ट किया है यहा आपको अच्छा ग्राहक समर्थन मिलता है व  अच्छा सामान और समय पर डिलीवरी की सुविधा भी दी जाती है 

यह आपको अच्छा ऑउटफिट व कपड़ो की अच्छी रेंज मिलती है यह 10 प्रमुख शहरों में मौजूद है मुंबई और दिल्ली अधिकतर ऑफलाइन स्टोर है |


इनकी  मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर फ्लाईरोब - फैशन ऑन रेंट ,फ्लाइड्रोब स्टाइल पार्टनर के नाम से उपलब्ध है इस कंपनी की सीईओ श्रेया मिश्रा है | इस कंपनी में 11-50 वर्कर काम करते है | 

हमारे फेसबुक पेज को Like करे - AVSVishal HUB

Post a Comment

Previous Post Next Post